Intro : सासाराम से अपनी जीत पर जनता को दिया बधाई।
रंजन कुमार (सासाराम)
भाजपा सांसद छेदी पासवान अपनी जीत के बाद सासाराम पहुंचकर रोड-शो किया तथा लोगों को अपनी जीत के लिए बधाई दी। सासाराम नगर में नवनिर्वाचित सांसद ने पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा पूरे काफिले के साथ लोगों का अभिवादन किया। गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद वे दिल्ली चले गए थे तथा दिल्ली से लौटने के बाद वे अब लोगों से लगातार रूबरू हो रहे हैं। वे सासाराम सीट से अब तक चार बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार को शिकस्त दी है।