दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश तृतीय मुकेश कुमार का शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।ज्ञातव्य हो कि श्री कुमा का स्थानांतरण अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय से व्यवहार न्यायालय आरा में हो गया है। विदाई समारोह में सभी न्यायधीशों ने उन्हें माला पग, चादर ओढा के सम्मानित किया ।
विदाई समारोह में विनीत कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के एन के शुक्ला, अनुमंडलीय लोक अभियोजक पदाधिकारी एस एस वर्मा, अधिवक्ता भूषण कुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।अधिवक्ताओ ने उनके कार्यों को याद किया तथा उन्हें भावपूर्ण विदाई दिया। न्यायालय कर्मी रामानंद चौधरी, श्रीराम सिंह,राम विनोद महतो, आले हसन,गंगेश झा, चंदन कुमार मिश्र, प्रतीक कुमार, संगीता झा, एस के भट्ट इत्यादि मौजूद थे। सभी लोगों ने अनुमंडल में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया तथा उनके अद्भुत व्यक्तित्व की प्रशंसा किया।