INN DESK
शेरघाटी(गया)।
शेरघाटी पुलिस ने शुक्रवार को शहर के ई रिक्सा स्टैंड के पास से लगभग 150 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया की शहर के ई रिक्सा स्टैंड के पास से 150 लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया । करवाई में एक मोटर साइकिल लूना को जप्त किया गया। शराब कारोबारी के पहचान आमस थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के अंतर्गत सीताचक निवासी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया। दिलीप चौधरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके साथ दो और सहयोगी थे जो पुलिस को देख फरहार हो गया।दो सहयोगियों के गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापामारी किया जारहा है।