संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ
असम: गोलाघाट नगर पानी वितरण योजना और पय प्रणाली परिषद के विरोध में आज जिला उपायुक्त कार्यालय समीप असम जातीयतावादी युवा परिषद गोलाघाट नगर आंचलिक समिति के कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे का अवस्थान धर्मघट रोपायन किया। नगर पानी वितरण योजना और पय प्रणाली परिषद ने काफी समय से विशुद्ध स्वच्छ पानी वितरण करने में व्यर्थ होने के कारण असम जातीयतावादी युवा परिषद ने प्रतिवादी धर्णा के जरिए अवस्था धर्मघाट किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद स्थल से ही प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों से मांग की कि शीघ्र ही गोलाघाट वासियों को स्वच्छ पेयजल पानी प्रदान करे। अवस्थान धर्मघट के दौरान संगठन की अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका हाय हाय, नगर पानी वितरन योजना हाय हाय, पय प्रणाली परिषद हाय हाय, गोलाघाट वासियों को स्वच्छ विशुद्ध पानी प्रदान करो आदि विभिन्न नारा के जरिए धर्णा दिया। साथ ही जातीयतावादी युवा परिषद नगर आंचलिक समिति की ओर से गोलाघाट नगर में हो रही पानी के समस्याओं के संदर्भ में पत्र के जरिए जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया।