रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम का चौक बाजार उस समय रणक्षेत्र में बदल गया। जब जिला प्रशासन की टीम बाजार में दुकानदारों के यहां पॉलिथीन जांच करने गई। बताया जाता है कि इस दौरान प्रशासन और दुकानदारों में झड़प हो गई। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ राजू कुमार गुप्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी सहित अन्य पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ दुकानदारों ने धक्का-मुक्की की। जिसके बाद एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस की टीम ने हंगामा कर रहे दुकानदारों को बलपूर्वक खदेरा। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि इसलिए कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि सासाराम में फिर से दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है तथा कानून का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसी सूचना पर चौक बाजार में आज सदर एसडीओ राजेश राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम पहुंची, तो एक किराना दुकानदार से उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते सभी आसपास के दुकानदार गोलबंद हो गए तथा छापेमारी करने गई टीम को घेर कर उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बाजार में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।