दिवाकर कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
बगहा:पश्चिमी चम्पारण विकास मंच के अथक प्रयासों से बगहा नगर परिषद के मलकौली वार्ड नम्बर दो की सफ़ाई हुई।समाचार के मुताबिक मंच के संस्थापक/अध्यक्ष रवि उपाध्याय पिछले कुछ हफ़्तो से नगरपालिका से लगातार आवेदन के माध्यम से नगर मे नालियो की सफ़ाई को लेकर मांग करते आ रहे है। जिसका को लेकर इसपर पहल हुआ और नगर के वार्ड नम्बर दो में सफ़ाई कार्य प्रारंभ किया गया। अब मंच की तरफ से इन नालियों जो नरायाणापुर से मलकौली तक पुरी तरह जर्जर हो चुँकि है की मरम्मत कराने को लेकर मांग की गयी है।जिस पर नगर परिषद की सभापति महोदया के प्रतिनिधि फ़िरोज आलम जी से मंच को आश्वासन दिया गया है। कि इस विषय पर जल्द ही पहल की जायेगी।