रंजीत कुमार,इंडिया
शेरघाटी (गया ): नक्शलियों के स्पेशल एरिया कमिटि के पास हथियार और विस्फोटक समान का जखीरा पहुचाने वाला तीन शातिर विस्फोटक सामग्री के साथ पुलिसके हथे चढ़ गया । यह कार्रवाई डोभी थानां क्षेत्र के एनएच टू पर वाहन चेकिंग के दौरान तब की गई जब गया के नक्शल एसपी अरुण कुमार सिंह और शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार के दुरभाष पर गुप्त सूचना मिली थी । वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विपट डिजायर कार में बैठे तीन शातिर जिनमे रूपेश कुमार शाहपुर रामगढ़,मिथलेश कुमार सिंह रामगढ़, मो कलाम रामगढ़ को पकड़ा गया । और गाड़ी में तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डिटेनेटर वायर,जिलेटिन स्टिक 32 पीस,नक्शल साहित्य, तीन मोबाइल, एक स्विपट डिजायर कार को जप्त किया गया । शेरघाटी एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नक्शल एसपी अरुण कुमार सिंह और शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्शलियों का हथियार सफ्लायर का टीम डोभी क्षेत्र के जीटी रोड से गुजर रही है । डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन और एसटीएफ, टेक्निकल सेल की सहयोग से पकड़ा गया