अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र से बरात उचकागांव थाना क्षेत्र के जगदीश बरारी गांव में शंकर साहनी के घर आई हुई थी रिंकी की शादी जादोपुर के रघुनंदन साहनी के पुत्र रामप्रवेश से तय थी। बारात स समय पहुंच गई पितृ पक्ष द्वारा शादी की रस्म की तैयारी में लगे रहे द्वार पूजा के बाद बारातियों को खाना खिलाने का भी कार्य पितृपक्ष के तरफ से पूर्ण रूप से कर दिया गया था इसी बीच बरात को ठहराने के लिए लड़की पक्ष के द्वारा घर के सामने ही पूर्ण व्यवस्था की गई थी मौके पर डांस कार्यक्रम चल रहा था। रात के करीब बारह बजे गांव के कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। जिसका बारातियों ने विरोध किया। इसके बाद शंकर सहनी का पुत्र चंदन सहनी डांस कर रहे युवकों को स्टेज से हटाने लगा। जिससे डांस कर रहे युवक भड़क गए व उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के बाद वापस लौट गए। लेकिन कुछ ही देर बाद करीब चौबीस की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर सभी लड़की के दरवाजे पर पहुंच गए। इसमें कुछ युवक हथियार से भी लैस थे। सभी घर के अंदर शादी के मंडप में घुसकर कन्यादान कर रहे शंकर सहनी को खींच कर बाहर खेत में ले गए व गोली मार दी। हमलावरों ने इतना ही नहीं उन्होंने बीच बचाव करने वाले लोगों को भी निशाना बना दिया सेना में तैनात चाचा संतोष सहनी,हिमाचल प्रदेश में कबाड़ी का काम करने वाले चाचा सुरेन्द्र सहनी,यूपी के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बाघा चौक के रहने वाले मौसा कपिल सहनी व सीवान जिले के जामो बाजार के रिश्तेदारअशोक सहनी को भी चाकू के वार व लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया। घटना की सूचना गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया वही जख्मी सभी लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है इस घटना के बाद से गांव में चारों तरफ तनाव व्याप्त है तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई थाने की पुलिस को निगरानी के लिए घटनास्थल पर लगा दी है
जीरो ग्राउंड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक,,,,,
शंकर सहनी गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के कठघरवां पंचायत के मंझरिया गांव के मूल निवासी थे। तीस वर्ष पहले गंडक नदी में आई बाढ़ से अपने गांव को छोड़ शंकर सहनी और उनका परिवार बरारी जगदीश गांव में बस गया यहां पर चार कट्टा जमीन खरीद कर घर बनाने के बाद शंकर सहनी मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करते थे।
सूनी पड़ी बाबुल की गलियां,,,,
बेटी की शादी में पिता की हत्या कर देने के बाद मंडप से लेकर दरवाजे तक चीख-पुकार मच गया
पिता की हत्या के बाद सिन्दूर दान के साथ ही बेटी को शादी के मंडप से ही उसकी विदाई कर दी गई
शंकर सहनी की हत्या से उनकी मां चंदा देवी, पत्नी सुशीला देवी, पुत्र चंदन कुमार के आंसू थम नहीं रहे हैं। इस वारदात से ग्रामीणों में गम के साथ गुस्सा व्याप्त हो गया है। मंडप से डेढ़ लाख के आभूषण भी लूट ले गए हमलावरो के इस शर्मनाक हरकत से पूरे जिले वासियों का नींद उड़ा दि है,