दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
प्रखंड के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में नल जल योजना का अब तक नही मिलने पर वार्ड के दर्जनों निवासी जदयू के पंचायत अध्यक्ष सह पूर्व उप मुखिया रंजीत कुमार मेहता के अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह को 117 लोगो का हस्ताक्षरित आवेदन दिया।
श्री मेहता ने बताया कि वार्ड में 163 परिवार महादलित है जिनकी कुल संख्या सात सौ के आसपास है ।
किन्तु अभी तक इन परिवार को नल जल योजना का लाभ नही मिला है जबकि सरकार के निर्देशानुसार सबसे पहले पानी महादलित,हरिजन एवं अल्पसंख्यक परिवार वाले वार्ड में उपलब्ध कराना था परंतु इस ओर किसी भी जनपतिनिधी या सरकारी अधिकारियों का ध्यान नही गया ।जिस कारण इस भीषण गर्मी में इन लोगो का जीना दुर्लब हो गया है । वही श्री सिंह ने इस पर जांच करने का आस्वासन दिया । हस्ताक्षरित आवेदन पर मो. जाकिर हुसैन ,धर्मेंद कुमार रजक, अमृता देवी, मो. जहाँगीर, सितारा खातून, कविता देवी, मंजू देवी, भूषण पासवान,अजय महतो,राजेश महतो, धर्मेंद्र कुमार,डोली देवी सहित सैकड़ो वार्ड निवासियो के हस्ताक्षर थे ।