दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन के सभागार में गुरुवार को कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) द्वारा खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विष्णु देव मण्डल एवं अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने किया ।अपने सम्बोधन में श्री मण्डल ने किसानों की समस्या को सुना सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजना के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं और विभिन्न फसलों धान, अरहर, सब्जियो के कीट व रोग की पहचान और उसके नियंत्रण के जैविक और रासायनिक
उपाय और समेकित खेती के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।
बीडीओ बीरेंद्र कुमार सिंह के देख रेख में कृषि समन्वयक संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन सरकार के द्वारा चलाये जानेवाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।सहायक निर्देशक पौधा संरक्षक रविन्द्र महतो ने किसानों को खरपतवार व किट नियंत्रण की जानकारी देते हुये बताया कि प्रति बर्ष किट के कारण करोड़ो रूपये किसानों के बर्बाद हो जाते है । जिसे जैविक विधि द्वारा भी रोका जा सकता है और पैदावार भी बढ़ा सकते है ।
मौके पर जदयू के अरविंद ज्योति,कृषि समन्वय सुनील कुमार मिश्र, पहलाद कुमार, सीबी राय, अजित कुमार ठाकुर, मुकेश चौधरी, निशांत कुमार एवं किसान सलाहकार राजेश कुमार, धर्मनाथ राय, शशि कुमार सहित कई किसान लोग मौजूद थे ।