इंट्रो:- तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप बालू माफिया से सांठ-गांठ रखने के आरोप में निलंबित
अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ ।
रजोंन,बांका ।
शंभूगंज थाना में जयंत कुमार ने अपना योगदान दे दिया हैं. इसके पूर्व जयंत कुमार रजौन थाना में पदस्थापित थे. शंभूगंज में नये थानाध्यक्ष की कमान संभालते ही थाना क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें जग गई हैं.
नये थानाध्यक्ष जयंत कुमार ने साफ शब्दों में कहा हैं कि
किसी भी कीमत पर अवैध बालू और अवैध शराब को पूर्णतया प्रतिबंध लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही अपराध पर भी नकेल कसी जायेगी. पासिंग गिरोह को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. जयंत कुमार ने तमाम क्षेत्रवासियों से पुलिस से मित्रवत व्यवहार करने को कहा हैं. एवं तमाम क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.
अब देखना यह है कि नए प्रभारी यहां क्या भूमिका निभाते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अपने थानाक्षेत्र में अमन कायम कर पाने में कामयाब होते हैं या नहीं, साथ ही बालूमाफ़िया पर नकेल कस पाने में कामयाब होते हैं या नहीं ।