मनु पाण्डेय,मोतिहारी/सुगौली ।
सुगौली ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्नति फाउंडेशन और भारतीय युवा शक्ति के संयुक्त प्रयास से सुगौली प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में घूम घूम कर 101 फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधों को लगाया गया उन्नति फाउंडेशन लोगों के सामने 1 वर्ष में पूर्वी चंपारण में 51 हजार पौधों लगाने का लक्ष्य रखा है इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए फाउंडेशन के सह संस्थापक और जन अधिकार पार्टी युवा जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने पहली खेप में 10000 पौधे फाउंडेशन को देने का घोषणा किया है इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हमारे समाज का पहला कर्तव्य होना चाहिए इस कार्यक्रम की शुरुआत माली पंचायत से हुई माली पंचायत के लोगों ने इसमें काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उमेश साहनी मयन साहनी मुरारी साहनी आर्मी दिलीप कुमार साहनी के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक साथ पर्यावरण रक्षा की शपथ ली माली पंचायत से होता हुआ यह कारवां सुगौली हॉस्पिटल पहुंचा जहां पर नीम के पौधे को लगाया गया उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक अभिनव अभिषेक को धन्यवाद देते हुए पीएसी प्रमुख ने कहा किया अनोखी पहल समाज में पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य में सुधार के लिए भी अहम भूमिका निभाएगी मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों में सोनू कुमार गुप्ता सुजीत रमन हिमांशु भारद्वाज दक्षिणी श्रीपुर के राजा बाबू गुप्ता अभय कुमार उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद थे।