अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ
रजोंन, बांका ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरकारी कर्मी, जन प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की भारी समूहों ने अपनी भागीदारी दर्ज की. पौधे लगाने के साथ-साथ संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाये तब तक इन पौधों की देखभाल भी करेंगें. पर्यावरण दिवस के दिन ऐसे नेक कार्य सभी व्यक्ति को करना चाहिए एवम हर व्यक्ति को पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए. पौधारोपण का कार्य करने से वातावरण शुध्द रहता हैं. पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिए प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार हैं. हमें हर-हाल में इसकी रक्षा करना चाहिए.
*आइए जानते हैं युवाओं की राय:-*
1- युवा साथी चंदन कुमार ने बताया कि पर्यावरण धरती का अभिन्न अंग हैं. मनुष्य अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ कर भावी पीढ़ी के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे हैं. सभी व्यक्ति निश्चित रूप से छायादार वृक्ष के पेड़ जरूर लगायें.
2- युवा साथी धीरज धोष ने बताया कि पर्यावरण के असंतुलन से मानव सभ्यता का विनाश हो जाता हैं. सभी व्यक्तियों को कम से कम दो-दो पेड़ जरूर लगाने का आह्वान किया.
सिंहनान पंचायत के समाजसेवी ओम प्रकाश दत्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला और पर्यावरण को बचाने के लिए हर साल पौधा जरूर लगाने की अपील की.
इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृत्यानंद पोद्दार ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर हर एक व्यक्ति को छांवदार व फलदार वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमारा समाज पर्यावरण से सुरक्षित रहें. तब ही हम सभी नये समाज की स्थापना कर सकेंगे.
सिंहनान पंचायत के विज्ञान साइंटिस्ट शिक्षक वरूण कुमार चौधरी ने बताया कि हरियाली ही पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक हैं. मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज वायु हैं. जो हमें पेड़ से ही मिलती हैं.
सिंहनान पंचायत के आलराउंडर शिक्षक सह सीएसपी इलाहाबाद बैंक के मैनेजर चित्तरंजन कुमार सिंह ने बताया कि फलदार व छायेदार वृक्ष लगाने से वातावरण को स्वक्ष व पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती हैं. पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिए प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार हैं जिसे हम सभी को हर हाल में इसकी रक्षा करनी चाहिए.