संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ
आसाम: विश्व पर्यावरण दिवस के साथ संगति रख प्रदूषण मुक्त के लक्ष से गोलाघाट में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। गोलाघाट संवादीक संस्था और हीरो मोटरसाइकिल डीलर ऑटो वर्ल्ड के उद्योग में तथा रिलाईस कनिष्ठ महाविद्यालय के सहयोग द्वारा नगर के कॉलेज तिनआलि स्थित भाषा के उजा हेमचंद्र बरुआ खैत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह रिलाईस कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र- छात्रा और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाषा के उजा हेमचंद्र बरुआ खैत्र में साफ सफाई करने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में विशेष अतिथियों के रूप में डॉक्टर तुलेन्द्रनाथ हाजरीका, अध्यापक टांकेश्वर पाठक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तिओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बुलसबि परिचालक दिनेश गोगोई द्वारा शुभारंभ कर छात्र-छात्रा तथा सभी को निशुल्क पेड़ के पौधा वितरण करने के साथ ही भाषा के उजा हेमचंद्र बरुआ खैत्र में विशेष व्यक्तियों ने फलों का पौधा रोपण किया। दूसरी और 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सीआरपीएफ के जवानों ने भी लोगों के बिच पेड़ के पौधा वितरण करने के साथ अनेक प्रकार के पेड़ का पौधा रोपण किया साथी इस विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा गोलाघाट जिला समिति के उद्योग में तथा भाजपा गोलाघाट जिला समिति के सहयोग द्वारा महिला- पुरुष कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के पेड़ के पौधा वितरण किया।