बालकृष्ण मोयल ,इंडिया न्यूज नाउ।
भगालपुर ।
जस्टिस फॉर विक्टिम्स फ्रंट की तरफ से भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव के द्वारा फ्रंट के हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड महाविद्यालय के कैंपस में लगाया गया फ्रंट का उद्देश्य युवतियों एवं महिलाओं में मनचलो के खौफ को समाप्त करने में सहायता के लिए स्थानीय थाना फ्रंट के सदस्यों और डीआईजी भागलपुर के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालकृष्ण मोयल, सचिव नीशू सिंह, सुनील सिंह, सूरज शर्मा, बाबुल विवेक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।