पंकज ठाकुर,रजोंन, बांका।
बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय पर लिखे अब उन शब्दों को अब पूतवा दिया गया है।
जिसमें सरकार विरोधी कई अपशब्द समेत कई नारे लिखे हुए थे।
और यह नारे लंबे समय से लिखे हुए थे। लेकिन अधिकारियों की सुस्त रवैया के कारण कल तक यह कि
बरकरार था, पर किसी का ध्यान तक नहीं पड़ा था ।
लेकिन ज्यो ही इंडिया न्यूज़ नाउ की टीम रजोंन प्रखंड पहुचीं, इसपर प्रमुखता से ध्यान दिया।
खबरों के तह तक और बताते हैं सच्चाई इसे इंडिया न्यूज़ now ने प्रमुखता से लिखा था ।
और इसका असर भी दिखा अब सरकार विरोधी सारे नारों को अधिकारियों द्वारा पूतवा दिया गया है ।