विवेक मुस्कान, दरभंगा।
दरभंगा: आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ
दरभंगा नगर विधायक श्री संजय सरावगी जी ने वार्ड न०1 से प्रत्येक घर में जल आपूर्ति के लिए नि:शुल्क पानी कनेक्शन का शुभारम्भ स्व०शिवनन्दन महतो के आवास से किये!
यह पानी का कनेक्शन पूरे दरभंगा शहर में जहाँ जहाँ पानी की पाईपलाइन लग चूकी वहाँ प्रत्येक घरों में नि:शुल्क कनेक्शन लगेगा एवं जहाँ पाईपलाइन नहीं लगी है वहाँ लगाने कि व्यवस्था हो रही है