दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
शहर और आसपास के पंचायत क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान नमाजियों ने प्रदेश की तरक्की, देश एवं प्रदेश की खुशहाली, आपसी प्रेम और भाईचारे की दुआ मांगी। ईद के मद्देनजर ईदगाह और मस्जिदों के आसपास पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहा।ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मस्जिदों के आसपास रौनक देखने को मिली। शहर के आई बी रोड स्थित शाही खां बड़ी नवादा में ईद की नवाज पढ़ी गई । जहाँ हजारों की संख्या में लोग इक्क्ठा हुये अंदर जगह न होने पर लोगो ने सड़को पर ही नवाज पढ़ा और अमन चैन की दुआ मांगी ।वही शहर के सरदार गंज स्थित मस्जिद, गंज रोड स्थित मस्जिदों में भी लोगो ने ईद की नमाज पढ़ एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। उधर, घरों में सेवइयां और अन्य मिष्ठान बनाकर ईद की खुशियां मनाई गई। ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के बच्चों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला। इस खास दिन बच्चों ने नए-नए कपड़े पहने। वहीं बड़ों से मनपसंद ईदी पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वहीं ईद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल,डीएसपी कुंदन कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, नप मुख्य पार्षद राजेश पासवान, उप मुख्यपार्षद
चन्दन प्रसाद, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र,सीओ अमरनाथ चौधरी, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह,रालोसपा नेता रामसेवक सिंह,स्वीटी प्रिया, विधायक आलोक कुमार मेहता सहित अन्य सामाजिक जनपतिनिधि ने ईद की शुभकामनाएं और बधाई दिया ।