बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
जनता दरबार में उपायुक्त श्री राजीव कुमार हुए ग्रामीणों की समस्या से हुए रूबरू
कहा
योजना का लाभ देने को लेकर गांव जाएं पदाधिकारी, राजीव कुमार उपायुक्त*
*समाहरणालय में जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में उपायुक्त राजीव कुमार ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं समस्या समाधान को लेकर सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।* जनता दरबार में पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए क्षेत्रों का भ्रमण करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हो सके. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार में आए ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की बात कही एवं गांव में संचालित विकास योजनाओं में सहभागिता निभाने को लेकर प्रेरित किया। जनता दरबार में बरवाडीह प्रखंड के खुरा पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला के दर्जनों महिला पुरुषों ने गांव में पानी की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया एवं समस्या समाधान को लेकर आवेदन दिया जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को स्थल निरीक्षण कर गांव में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में घंटी आधारित शिक्षकों ने आवेदन देकर लंबित मानदेय की मांग की जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है एवं सबंधित पदाधिकारी को वेतन भुगतान के लिए निर्देश भी दिया जा चुका है. गृह रक्षा वाहिनी नियुक्ति को लेकर दर्जनों सफल अभ्यर्थियों ने उपायुक्त श्री कुमार को आवेदन देकर अब तक नियुक्त नहीं किए जाने की बात बतायी एवं नियुक्ति की मांग की जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में इसके अलावे पानी की समस्या,तालाब जीर्णोद्धार, जमीन विवाद, प्रधानमंत्री आवास समेत दर्जनों मामले आए जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने सबंधित पदाधिकारियों को मामले का निष्पादन को लेकर निर्देशित किया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, एपीआरओ नेहा तिवारी,अमीना समेत अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।