अशोक सिंह ,गिरीडीह ।
बगोदर / गिरिडीह : – बगोदर में भाजपा कार्यक्रताओं के द्वारा सोमवार को राधिका कम्पलेक्स में एक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम किया गया၊ इस कार्य के मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद महोदया अन्नपुर्णा देवी को भाजपा कार्यक्रताओं के द्वारा बारी बारी से बुकें देकर जोरदार स्वागत किया गया၊ वहीं कार्यक्रम में लोगों को सबोंधित करते हुए बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि बगोदर विधानसभा के साथ पुरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने चिलचिलाती धुपगर्मी में लोगों ने घरो से बाहर निकलकर भाजपा प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दर्ज दिलाया हैं, उसे में अभार प्रकट करता हूँ၊ वहीं नवनिर्वाचित सांसद ने कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए कही कि क्षेत्र का विकास मेरा पहला प्राथमिकता हैं, तथा हर सुख दुख में आप लोगो के साथ हूँ, और समाज सेवा ही मेरा कर्तव्य हैं, मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, वनिता देवी विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, सुखदेव राणा, मुखिया टेकलाल चौधरी महामंत्री अशोक सोनी शंकर पटेल आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यक्रता मौजूद थे