चन्दन चौधरी, मुजप्फरपुर।
जिले में अपराध का ग्राफ लगातार अपने चरम सीमा पर है,पुलिस के लगातार गस्ती के बाबजुद अपराध रुकने का नाम नही ले रही है,चन्द कदम दुरी पर पुलिस के गस्ती के बाबजुद अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है,ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र के एनएच77 के कटौझा पुल के पास की है, जहॉ जनार बांध के बीच बाइक सवार अपराधियों ने रून्नीसैदपुर थाना के बलिगढ निवासी रौशन कुमार से मोबाइल एवं नगदी समेत एक्टिवा वी 5 स्कुटी लुट ली। लुट के क्रम में अपराधियों ने विरोध करने पर स्कुटी सवार को पिस्टल की बट से मार कर लहुलुहान कर दिया।और बुरी तरह घायल कर दिया,पिडित ने बताया कि वह बिजली का काम करता है और औराई के जनार में अपनी मौसी के यहां रहता है तथा रून्नीसैदपुर से जनार लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने पिडित को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच ले गये। मौके पर औराई थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव ने पिडित से पुछताछ की। बतादे बेदौल ओपी की गश्ती गाड़ी महज 1किमी पर थी जब ये बारदात हुई।पुलिस आरोपी को पकरने छापेमारी करने की बात कह रही है