दलसिंहसराय,कुणाल गुप्ता ।
स्थानीय थाना परिसर में ईद उल फितर पर्व को लेकर सोमवार को डीएसपी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्प्पन हुई ।बैठक का संचालन प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने किया।
वैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगो को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन के लिए सभी को धन्यवाद दिया । साथ ही शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर मनाने की अपील जनपतिनिधियो से की ।उन्होंने कहा की संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लिया गया है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिज़ को सूचित करें । बदमाशों पर कड़ी नजर रहेगी ।जहाँ पर ज्यादा भीड़ रहती है उस जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करते हुऐ नवाज पढ़ने वाली जगहों के आसपास यातायात पर पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगी ।बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर धर्मपाल ,सीओ अमरनाथ चौधरी,मुखिया अदीब कॉकव फरीदी,महेश्वर राम,सरपंच राजनरायन सिंह, संजय राजू,दिलिप कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।