वरीय संपादक,संजीव मिश्रा।
कहलगांव,भागलपुर।
रविवार को कहलगाँव नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में जलजमाव को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश।
इसी आक्रोश में लोगों ने रविवार को दूसरी बार रोड जाम कर घंटों आवागमन बाधित किया।
स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही । यह जाम तकरीबन 6:00 बजे सुबह से लेकर 3:00 बजे तक चलता रहा, अंत में वीडियो एवं सीईओ घटनास्थल पर आकर आम लोगों को झूठा आश्वासन देकर जाम तुड़वाने का कार्य किया ।
इससे पूरे ग्रामीणों बगीचा वह गली गली भटकने को मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि यह जाम दूसरी बार हुई है । ऐसे लिखित व मौखिक वार्ड नंबर 15 के ग्रामीणों ने कई बार अनुमंडल पदाधिकारी को इस नारकीय जीवन की घटना से रूबरू कराने का काम किया लेकिन आज तक वार्ड नंबर 15 की जनता को इन गंभीर समस्याओं से अनुमंडल प्रशासन निजात दिलाने में निष्फल रही ।
वार्ड नंबर 15 में कभी भी कोई बड़ी बीमारी फैल सकती है, महामारी फैल सकता है और वहां के लोगों को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आज भी जलजमाव को कोई सामाधान नहीं दे पाई अनुमंडल पदाधिकारी, इस खबर के माध्यम से स्थानीय जनता जानना चाहती है कि आखिर प्रशासन से कि
इसके लिए कौन जिम्मेवार है ?
और कब तक वार्ड नंबर 15 के करुणामयी जनता को इस जटिल समस्या से, जलजमाव से और रोड की जर्जर स्थिति से निजात मिल पाएगी।
आज यह सड़क कंप्लीट तालाब का रूप धारण कर चुकी है । यहां हर रोज दो, चार बाइक सवार गिरते हैं और वो गाली देते हुए अपने घर को जाते हैं ।
जहां यह रोड बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली रोड है।
इस रोड का मुख्य रूप से उपयोग एनटीपीसी के द्वारा की जाती है और एनटीपीसी भी इस रोड की उपेक्षा कर रही है और स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ डाले बैठी है ।
गाँधी युवा मंच के अध्य्क्ष मनोज यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि
यह स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता, निकम्मीयता नहीं तो और क्या है ?
और आगे कहते हुए मनोज यादव ने कहा मैं अनुमंडल प्रशासन कि निंदा करता हूं, अनुमंडल प्रशासन से मांग करता हूं कि इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इस समस्या से वार्ड नंबर 15 के लोगों को निजात देने का कार्य करें ।
यहां तक मनोज यादव बोल गए की जल्द स्व जल्द निदान निकाले अन्यथा होगा एक बड़ा आंदोलन इसके लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार होगी ।