वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर।
रजोंन /बांका ।
बांका ।यह है बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड जहां कुल 18 पंचायत हैं ।
जिसका सरकारी काम का निष्पादन इसी प्रखंड से होता है। लेकिन यहां की सरकारी दीवार पर आपको अजीब अजीब सा नारे लिखे हुए मिल जायेंगे , वह भी हैरत की बात यह है कि यह नारे किसी शरारती तत्व ने लगभग चार-पांच महीने पहले लिखा है ।
और स्थिति जस की तस है अभी तक किसी बाबू का इस नारे पर ध्यान नहीं पड़ा है ।
चलिए हम आपको बताते हैं जहां इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि आवंटित की जाती है और कागजात चेक किए जा रहे हैं उसी के नीचे
‘जन जन का यह नारा नीतीश मोदी मुक्त हो बिहार हमारा’
और ऐसे कई ही नारे से दीवाल भरे पड़े हैं लेकिन इस सरकारी दीवाल को देखने की याद झांकने की किसी बाबू को फुर्सत नहीं है ।
जब इस संदर्भ में अधिकारियों से पूछा गया तो बाबुओं ने अपना कन्नी काटना ही मुनासिब समझा खैर जो भी हो अब जनता के बीच सरकार की क्या साख बन रही है यह बाबुओं को क्या लेना देना।
फिल्म तो जरूरत है इसे हटाने की जिस से आम जनमानस तक सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे।
क्या सरकारी बाबू को ये नहीं चाहिए कि इन नारो को हटाया जाय, सरकार के प्रति सही आकलन आमजनता तक पहुच पाये।
मोदी जी इतने प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटे हैं, क्या सरकारी बाबू को सरकार कार्यो को सही जो है बताना नही चाहिए।
अब देखना है सरकारी बाबू की कब नींद खुलती है आनेवाला वक्त बताएगा।