इंट्रो: सोलर लाइट से जगमग नेतरहाट की वादियां पर्यटकों को कर रही है आकर्षित
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार)ल।
*अपनी खूबसूरत प्राकृतिक छटा के लिए विश्वविख्यात नेतरहाट अब रात के दूधिया रोशनी में नयी नवेली दुल्हन की तरह और भी ज्यादा युवा और खुबशुरत लग रही है।ऐसा लगता है मानो वो अपने आँचल में समूचे प्रकृति को ढँक ली हो।* नेतरहाट की खूबसूरत वादियां इन दिनों लगाए गए सोलर लाइट से जगमग हो गया है एवं यहां आने वाले पर्यटकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां आने वाले पर्यटक सनसेट एवं सनराइज का अनुपम दृश्य का आनंद तो उठा ही रहे हैं साथ ही रात में भी वे नेतरहाट में लगे सोलर स्ट्रीट लाइट की जगमग रोशनी का भी आनंद उठाने से नहीं चूक रहे हैं।
*उपायुक्त राजीव कुमार के सार्थक पहल से लगा सोलर स्ट्रीट लाइट*
उपायुक्त राजीव कुमार की सोच है कि नेतरहाट में आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो अपनी इसी सोच को सार्थक रूप देते हुए श्री कुमार ने नेतरहाट में सोलर लाइट लगाया एवं यहां की वादियों को दूधिया रोशनी से जगमगा दिया।उपायुक्त श्री कुमार ने काफी कम राशि खर्च कर नेतरहाट में आवश्यक रोशनी की व्यवस्था करने में सफलता हासिल की। एक सोलर स्ट्रीट लाइट की लागत लगभग सोलह हजार है। अपने ऐतेहासिक काल से ही पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण नेतरहाट बिजली नही होने की दंस झेलता रहा है।खासकर बरसात के दिनों में थोड़ी सी भी आंधी वर्षा होने से इसको दुरुस्त करने में महीनों लग जाते थे।अंधेरी रात में जीव जंतुओं के साथ साथ अपराधियों का भी भय बना रहता था।ऐसे में अब शाम ढलते ही नेतरहाट रौशन हो जाता है और लगातार सुबह तक उजाला रहता है।मौजूदा झारखंड सरकार के पहल से अब नेतरहाट उग्रवाद मुक्त होने के साथ साथ यहाँ पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भी खुल गया है।सुरक्षा की दृष्टि से नेतरहाट अब काफी सुरक्षित क्षेत्र हो गया है।सालों भर यहाँ देश विदेश के सैलानियों का जमवाड़ा रहता है।
क्या कहते हैं पर्यटक…
नेतरहाट की खूबसूरत वादियों का आनंद उठाने आए पर्यटक बताते हैं कि पहले नेतरहाट में शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता था जिससे पर्यटक रात के समय इसके खूबसूरत वादियों का आनंद तो नहीं ही उठा पाते थे इसके साथ साथ रात गुजारना उनके लिए नीरस सा हो जाता था। सोलर लाइट सड़कों के किनारे लग जाने से वे लोग अब बेखौफ होकर रात में भी सड़कों पर निकल कर अनूठी प्राकृतिक छटा का आनंद उठा रहे हैं एवं सुखद अनुभव कर रहे हैं। नेतरहाट आने वाले पर्यटक यहां के सड़कों पर सोलर लाइट लगाने के लिए जिला प्रशासन की भूमिका और प्रयास की सराहना करते नही थक रहे हैं।