दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
नगर पंचायत में गलियों के पक्कीकरण को लेकर कई वार्ड से शिकायत आरही है कि गली का पक्कीकरण में अनियमियता बरती गई है । मुख्यमंत्री पक्की गली के तहत नप के वार्ड संख्या छः में साल भर से ऊपर 5 लाख की लागत से एक गई का पक्की करन किया गया था। जिसके तहत वार्ड निवासी ज्वाला प्रसाद के घर से लेकर ओरियन्टल बैंक के पीछे तक की गली का पक्कीकरण करवाया गया था । जानकारी के अनुसार इस गली के लिये 5 लाख से ऊपर का टेंडर निकाला गया था । गली जैसे तैसे बन तो गई पर उसका शिल्यानस बोर्ड आज तक नही लगाया गया न ही गली का उद्घाटन किया गया ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि गली बनाने में काफी अनियमियता बरती गई है । जिसे देखने आज तक न तो नप अधिकारी आये न ही अनुमंडल प्रशासन ।वही दूसरी ओर
उसी वार्ड के निवासी रघुनाथ प्रसाद के घर से लेकर जगरनाथ झा के घर तक नई गली का निर्माण कराया जा रहा है जो पिछले 6 महीना से आधा अधूरा ही बना है ।
उस गली की ठीकेदारी लगभग 10 लाख में ली गई थी पर वह भी आधा अधूरा बना है ।जो नप के दिखावटी विकास को आइना दिखा रहा है । वार्ड के ही सौरव कुमार सोनी, नुनु लाल, अरुण प्रसाद, चन्द्रिका देवी ,विश्वनाथ साह, जगरनाथ झा, प्रीतम कुमार, रमेश सोनी का कहना है कि आधा अधूरा सड़क से काफी परेशानी होती है । छोटे छोटे बच्चों को सड़क पर चलने में काफी कठिनाई होती है स्कूल जाने में कई बच्चे सड़क पर गिर कर घायल हो जाते है । दूसरी एक गली भी बनाया गया जिसमें न तो सही से ढलान बनाया गया न ही प्लेन की गई । वही वार्ड 6 – बार्ड पार्षद राजकुमारी देवी का कहना है कि कई बार इस सम्बंध में नप अधिकारियों से बात की पर वह टालमटोल कर रहे है। इस सम्बंध में कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण गली निर्माण कार्य रुका हुआ है जल्द ही इसे सुलझा कर आधा अधूरी गली को पूरा करवाया जाएगा ।वही गली के बनने के बाद शिल्यानस बोर्ड नही लगाने पर उन्होंने कहा कि यह गली कहा है मैं जा कर जाँच करता हु,उसके बाद इसके बारे कोई जानकारी दे सकूँगा ।