प्रकाश राज, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
हाजीपुर/ वैशाली
कच्ची दरगाह रुस्तमपुर स्थित पीपा पुल का जॉइंट खुलने से महाजाम लग गया। इस बीच पीपा पुल पर प्रशासन का कोई भी आदमी कहीं नजर नहीं आ रहा था। जॉइंट खुलने से लोग आक्रोशित थे लेकिन टूटे पुल पर भी लोग बाइक और साइकिल लेकर पार कर रहे थे। लाखों रुपए खर्च कर यह पुल बनाया गया है लेकिन इसके रखरखाव और मरम्मत पर प्रशासनिक उदासीनता देखते बनती है। जाम के दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियां जहां-तहां फंस गई। रुस्तमपुर की तरफ लगभग 1 किलोमीटर और पटना की तरफ nh-30 संबलपुर से जेठुली तक छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही।