रंजीत कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
शेरघाटी (गया)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर नहर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक वाइक सवार युवक के घटना स्थल पर मौत हो गई। मृत युवक के पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भुसभुसिया निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र राजू यादव के रूप में पहचान किया गया। राजू यादव के पिता ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि गत माह पूर्व 29 मई को मेरा पुत्र को शादी हुआ था। जो अपनी पत्नी को मायके भेजने के लिए घर से शेरघाटी बाजार अव्यस्क समान खरीदने के लिए जारहा था। बाजार जाने के ही कर्म में ही गोपालपुर नहर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया। आस पास के लोगो ने शेरघाटी थाना के सूचना दिया गया। घटना स्थल पर शेरघाटी पुलिस पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मौत के खबर सुनते ही परिवार वाले को रो-रो कर बुरा हाल है।