रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम में जिला प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से जप्त किए गए 17 हज़ार लीटर से अधिक देसी तथा अंग्रेजी शराब के खेप को नष्ट किया। यह कार्रवाई चंदन पहाड़ी के पास की गई। सासाराम सदर के एएसपी राजेश कुमार तथा अनुमंडलाधिकारी राजकुमार गुप्ता के देखरेख में शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जब शराब पर जेसीबी मशीन चलाई गई तथा बचे हुए रैपर, कार्टून आदि को आग के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक कंटेनर शराब बरामद किए गए थे। इसके अलावे दरीगांव थाना, नगर थाना, करगहर, कोचस, शिवसागर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की गई शराब के खेप को आज देर शाम नष्ट किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह एक प्रक्रिया है तथा जप्त किए गए शराब को कोर्ट के निर्देश के बाद नष्ट किया जा रहा है।