राजेश कुमार तांती ,कहलगांव/भागलपुर
कहलगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 जल जमाव के कारण मोहल्ले वासी का जीना मुहाल हो गया है नाली वाला गंदा पानी लोगों का घर तक घुसा जा रहा है जिस पर नगर पंचायत के तमाम पदाधिकारी सिर्फ देख देख कर जा रहे हैं आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं है गंगानगर चेथरियापीर वार्ड नंबर,15 के स्थानीय लोगों ने परेशान हो कर सड़क जाम किया बावजूद भी उस पर कोई भी केयर नहीं किया तभी कहलगांव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष पति राजू सहरसाय मौके पर आये और निरीक्षण कर जल्द से जल्द समस्या समाधान करने का विचार सुनाए गंगानगर चेथरियापीर वार्ड नंबर 15 के पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी राजेश कुमार तांती एवं संजीव कुमार छोटू कुमार पासवान योगेंद्र मंडल कैलाश भगत मोहल्ले के काफी सारे ग्रामीण मौजूद थे