राजेश कुमार तांती,इंडिया न्यूज़ नाऊ।
कहलगाँव । क्षेत्र के अंतर्गत नंदलालपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 अमित कुमार का मवेशी रखने के लिए, मनरेगा कर्मचारी के द्वारा शेड बनाया गया शेड कुछ महीना पहले बनाया गया था
एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि गौ बचाओ, गौ सेवा करो, लेकिन एक तरफ कहलगांव विकास पदाधिकारी महोदय (BDO)के नेतृत्व में शेड ऐसा बनाया जा रहा है कि गौ हत्या हो गए और गौ दब के मर जाए वरीय पदाधिकारी से निवेदन है कि इसकी जांच की जाए कमीशन खोर अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार के ऊपर जांच की जाए