रंजन कुमार सासाराम)
आज रोहतास के डेहरी में नगर परिषद द्वारा लोगों के बीच गीला तथा सूखा कचरा इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन का वितरण किया गया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने अपने हाथों से लाभुकों को डस्टबिन वितरण किया। इस दौरान बताया गया कि सूखे कचरे को नील डस्टबिन में तथा गीले कचरे को हरा डस्टबिन में एकत्र करना है। ग्रीन डिहरी तथा क्लीन डिहरी के उद्देश्य के तहत आज डिहरी के वार्ड संख्या 26 तथा वार्ड संख्या 27 में डस्टबिन वितरण किया गया।बताया गया कि 10 दिनों के अंदर सभी वार्डों में डस्टबिन वितरण कर दिया जाएगा। फिलहाल 25 हज़ार घरों में डस्टबिन वितरण की योजना है। इसके अलावा डेहरी में 9 जगह कचरा प्रबंधन के द्वारा रीसाइक्लिंग की व्यवस्था की जा रही है। यह सब डेहरी को स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के लिए किया जा रहा है।