समस्तीपुर(कुणाल गुप्ता)-
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।रिमांड पर लिये गये मोनू झा से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किये गये मोरवा के छोटू उर्फ अजित कुमार और मुफ्स्लिल थाने के बाधी गांव के कमलेश सिंह उर्फ कैलाश सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ और छापेमारी में पुलिस ने एक साथ कई कांडों का खुलासा किया।
शनिवार की शाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट के बाद अपराधियों ने आपस में सोना बांट लिया था। मामले में एसआईटी टीम ने मोनू झा से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गिरोह के सदस्य भीम सिंह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाघी स्थित एक पोखर से बरामद किया। वहीं मोनू की निशानदेही पर ही घटना में उपयोग किये गये हथियार भी बाघी में कमलेश के घर से बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि मोनू के ही निशानदेही पर महुआ से छोटू सिंह उर्फ अजीत झा और राहुल झा को वैशाली एसआईटी ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद राहुल ने एलआईसी के पास से लूटे गये 52 लाख रुपए व राजद नेता रघुवर राय हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। राहुल ने पुलिस को बताया कि रुपये लूट में वह स्वयं शामिल था। उसके अलावा सोनू झा, राहुल झा और लालगंज का सोनू सिंह भी 52 लाख रुपये लूट में शामिल था। इस लूट में उपयोग की गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है। लूट के पैसे गिरोह के सदस्यों ने बांट लिया। उसमें से मिले हिस्से से राहुल ने गांव में पिता के नाम पर जमीन खरीदी। एसपी ने बताया कि रघुवर राय हत्याकांड में राहुल झा और मोनू झा के अलावा वैशाली जिले के लालगंज का सोनू सिंह भी अपराधी शामिल था।
इन तीनों को हत्याकांड में कुर्की किये गये आरोपियों ने पैसे देकर हत्या के लिए बुलाया था। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से चार सौ ग्राम जेवर, दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 11 गोली, एलआईसी लूट कांड में उपयोग की गयी बाइक बरामद की गयी है। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने महुआ में होमगार्ड के दो जवान की हत्या कर रुपये लूटने के अलावा गोरौल में एलआईसी के साढ़े नौ लाख रुपसे लूटने, सीतामढ़ी में सैप जवान की हत्या करने के मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इस सम्बंध में एसपी ने बताया कि जिले के कई अपराधी कांडों का खुलासा हुआ है ।अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा ।
previous post