वरीय संवाददाता संजीव मिश्रा।
नवादा बाजार/पोलटेक्निक कॉलेज ।
रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली में बिजली व पानी को लेकर छात्र-एवं छात्राओं ने जमकर बवाल काटा ।
और छात्र और छात्राएं आंदोलित हो उठी । जिसे शांत करने में नवादा बाजार पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी ।
छात्रों ने प्राचार्य पर आरोप लगाया कि वह बिजली पानी की शिकायत लगातार प्राचार्य से करते आ रहे हैं ,
लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होता है।
छात्र एवं छात्राओं का मानना है कि पिछले बार भी बिजली के कारण रिजल्ट तक खराब हो गया था । छात्र-छात्राओं ने बताया कि बिजली और पानी की शिकायत कई बार करने के बाद भी इस और कॉलेज के किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है ।
आंदोलन कर रहे छात्र एवं छात्राएं छात्राओं ने प्राचार्य को 1 घंटे तक उनके केबिन में बंद रखा जबकि लड़के लोग सड़क पर उतारू उतरने के लिए हो गए नवादा सहायक थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने किसी तरह समझा-बुझाकर इन छात्र-छात्राओं को शांत किया ।
लेकिन छात्र छात्राओं का मानना है कि अगर जल्द ही व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की गई तो फिर वह आंदोलित हो उठेंगी, साथ ही इसकी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की होगी।
अब देखना यह है कि आनेवाले दिनों में छात्रों के दुख दर्द का ख्याल रखा जाता है या युही इन्हें दिक्कत झेलने के लिए छोड़ दिया जाता है।