बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार
*15 जून तक अभियान चलाकर टीवी एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान का दिया निर्देश*
*तीन दिनों के अंदर उप स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली,पानी सुनिश्चित करने का दिया निर्देश*
(लातेहार)
*उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एमपीडबब्लू के कार्य की समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री कुमार ने सीएस को जिले में कार्यरत सभी एमपीब्बलू को कार्य योजना बनाकर कार्य करने एवं इनकी पूरी क्षमता का उपयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करने को लेकर निर्देश दिए। श्री कुमार ने 15 जून तक टीवी एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए अभियान चलाने एवं सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुमार के जिले में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए सभी एमपीब्बलूओं को कीट देने एवं क्षेत्र भ्रमण कर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ समन्वय बनाकर स्वास्थ्य कार्य को आसान तरीके से संचालित करने को लेकर प्रेरित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सीएस से जिले में हेल्थ सेंटर की जानकारी ली जिसमें सीएस द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 98 सब उप स्वास्थ्य केन्द्र है। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा तीन दिनों के अंदर सभी में बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने स्पस्ट कहा कि जहां भी थोड़ी सी परेशानी हो तत्काल मुझे सूचना दे ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। उपायुक्त श्री कुमार ने मलेरिया नियंत्रण के लिए अभियान चला कर विशेष फोकस करने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा संस्थागत प्रशव करवाने के लिए सीएस को विशेष टास्क दिए गए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संचालित अन्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया। बैठक में अन्य कई मुदृदो पर चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने को लेकर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा सीएस को निर्देशित किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,सीएस एसपी शर्मा, डीपीएम,डा अशोक ओड़ाया ,सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,एमपीडब्बलू समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।*