इंडिया न्यूज नाउ,बगहा दिवाकर कुमार
बगहा दो प्रखण्ड के पच्चीसों पंचायतो के कार्यपालक सहायक दस से पांच तक पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे
बगहा(01/06/2019) :-बगहा दो प्रखंड के सभागार में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिवों व कार्यपालक सहायकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें आरटीपीएस काउंटर का संचालन, पंचायत सरकार भवन निर्माण,हर घर नल से जल योजना की समीक्षा की गई ।वही बीडीओ ने सबसे पहले बताया कि हमारा पहले जो काम है कि सभी पंचायतो में पंचायत भवन को केंद्रीगत कर देना है सभी कर्मी पंचायत में उपस्थित रहेंगे।अगर किसी कारणवश उनको बुलाया जाए तो उसके लिए पत्र जायेगा या फ़ोन जाएगा तभी आएंगे।अत्यंत रूप से पंचायत के कर्मी प्रखण्ड अथवा किसी अन्य जगहों पर घूमते हुए दिखाई नही देने चाहिए।अपने पंचायत के पंचायत भवन में सभी कार्यपालक सहायक 10 बजे से 5 बजे तक रहेंगे और रोस्टर के हिसाब से जिस पंचायत सचिव का जिस दिन जिस पंचायत में ड्यूटी होगा। उस दिन वहां अपने पंचायत में दस से पांच उपस्थित रहेंगे।अगर किसी कारणवश उसको बुलाया जाता है। तभी वो आएंगे।अगर पंचायत सचिव बैठते है तो मुखिया भी दो तीन घण्टे बैठा करें।जब आप बैठने लगेंगे तो पंचायत के लोग बहुत सारी समस्याओं को लेकर आप के पास ही आएंगे।जिसका निदान आप कर पाएंगे एवं प्रखण्ड के अनावश्यक जो भी कार्य खत्म हो जायेगा। वही बीडीओ श्री गिरी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 1 जून से सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का संचालन किया जाना है।लेकिन 15 जून तक हमारा लक्ष्य रहेगा कि सभी पंचायतो में आरटीपीएस संचालन कर दें। जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन है । वहां पर पंचायत सरकार भवन में तथा जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है । वहां पर सामुदायिक भवन या पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर का संचालन करने का निर्देश दिया गया है । वही प्रखंड के जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है । उस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है ।जिसके लिए पंचायत सरकार भवन के लिए जगह हेतु जिसके लिए भूमि का प्रस्ताव बनाकर मांगा गया है । हर घर नल से जल पहुंचाने हेतु नल जल योजना की समीक्षा की गई तथा पंचायत सचिवों को हर घर जल से नल योजना कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल योजना के तहत प्रत्येक घर को नल से जल दिया जाना है ।बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार,जेई व पंचायत सचिव रामशक्ल राम, बालेश्वर चौधरी, चन्दकिशोर प्रसाद, राजिन्दर बैठा,गणेश प्रसाद,मुखिया योगेंद्र मुसर, नरेश उराँव, गोरख उराँव रामविलास सिंह, बिहारी महतो,शंखधर महतो, शांति देवी,मालती देवी,ज्ञानी देवी, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, सोनू कुमार, समीर रजन, हीरालाल,विनय कुमार, वीना कुमारी, अनु प्रिया, जास्मीन कुमारी,नेहा कुमारी, सहित तमाम कर्मी उपस्थित रहे।