रंजीत कुमार,शेरघाटी (गया)।
आमस व रौशनगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी के तीन मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया। शनिवार को अनुमंडल कार्यलय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चण्डी स्थान से गुड्डू कुमार को एक मोटरसाइकिल ग्लेम्बर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गुड्डू कुमार ने पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि बाँके बजार से मोटरसाइकिल की चोरी किया इस मे छोटू कुमार चौधरी उर्फ अभिषेक कुमार पिता रामप्रवेश चौधरी बिहरगाई थाना रौशनगंज रंजीत सिंह उर्फ धीरम पिता शम्भू थाना शेरघाटी गुड्डू कुमार पिता रामप्रवेश यादव डुमरी टोला बिहरगाई थाना रौशनगंज को गिरफ्तार किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल के दर्जनों थाने में इन लोगो को आपराधिक मामला दर्ज है। आमस थाना के साँवकला स्थित टोल प्लाजा से बीती वर्ष लाखों रुपया चोरी कर फरहार हो गया था तब से इनलोगो को पुलिस तलास कर रहा था।
गुड्डू कुमार का आपराधिक रिकॉड
रौशनगंज कांड संख्या 82/17 29 मई 2019 धारा 30 A बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिकारी
आमस कांड संख्या 123/18 25 मई 2018 धारा 395,397,A12,120B भा०द०बी ।
बाँकेबाजार 99/19 , 31 मई धारा 379/411
रौशनगंज कांड संख्या 73/18 26 मई 2018 धारा 25,26/35 एवं 412 का मामला दर्ज है।
अभिषेक कुमार उर्फ छोटू चौधरी
उत्पाद विभाग गया कांड संख्या 51/19 4 फरवरी धारा 30 a बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिकारी।