बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार/चँदवा ।
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम एके मिश्रा सीआईसी सेक्शन के टोरी पहुंचे जहां उन्होंने रेल अधिकारियों की टीम के साथ टोरी स्टेशन परिसर का औचक निरीक्षण*
*निरीक्षण के क्रम में डीआरएम श्री मिश्रा ने टोरी जंक्शन में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने व चल रहे निर्माण कार्य को गति देने को लेकर टी आई शिव शंकर सिंह व टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए*
*टोरी जंक्शन में निरीक्षण के उपरांत विशेष सैलून यान से ही अधिकारियों की टीम के साथ डीआरएम निर्माणाधीन टोरी शिवपुर रेलखंड का किया निरीक्षण*
*मौके पर सीनियर डी ओ एम पंकज कुमार सीनियर डीएम कोऑर्डिनेशन बीके सिंह एडीएन लातेहार समिति स्टेशन अधीक्षक मौजूद थे*
*रेलवे के अधिकारी समेत कंस्ट्रक्शन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे