विवेक यादव,पटना।
पटना :- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में देश सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की संवृद्धि दर पिछले साल की समान अवधि से घटकर 5.8 फीसदी रह गई है। पांच साल में पहली बार विकास दर में इतनी कमी देखने को मिला है यह पिछले वित्त वर्ष की तीन तिमाही के मुकाबले भी काफी कम है और वहीं बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है लेकिन भाजपा नेताओं की इन चीजों पर बोली नही निकलती और नाहीं बिहार विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार का कमर तोड़ दिया है बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में ऐसी नहीं हुई जैसी अबकी हालात है देश के युवाओ को सिर्फ बरगलाकर वोट मांगा गया है जबकि देश के युवाओं के लिए शिक्षा का बजट भी सबसे कम रखा गया सभी देश शिक्षा और चिकित्सा पर बजट राशि ज्यादा रखते है लेकिन पिछले पाँच वर्षों में भारत सरकार ने सबसे कम राशि शिक्षा पर खर्च की है ।
श्री तिवारी ने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद आगामी विधानसभा चुनावँ को लेकर रोजगार नही तो वोट नहीं का मुहीम चलायेगी औऱ बिहार के युवाओं को उनके अधिकार के लिए जागरूक करेगी । श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र में एनडीए की पुनः सरकार बनी है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार हीत के लिए पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय और विशेष राज्य का दर्जा दिलाना प्राथमिक उद्देश्य के साथ विधानसभा चुनावँ से पुर्व करना चाहिये ।