समस्तीपुर,वंदना कुमारी।
सरस्वती पुजा के अवसर पर जिला प्रशासन के पाबंदी लगाये जाने के बाद भी शहर में डीजे बजाने पर नगर पुलिस ने कई जगहो से डीजे को रविवार को जप्त की है बतादे की सरस्वती पूजा में जिला प्रशासन दुआरा डीजे बजाने पर पावंदी लगाया गया है उसके बाद भी कई जगहों पर डीजे बजाए जा रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस दो जगहो से डीजे बाजा को जप्त किया साथ ही थाना के पास से एक डीजे गाड़ी को भी जप्त किया गया है बताया गया है इस बार डीजे बजाने पर जिला प्रशासन दुआरा सख्त पावंदी लगाया गया है ।r
