फोटो-पुरस्कार वितरण करते मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि
सुशील कुमार, सन्हौला
सन्हौला :- क्षेत्र के ऐतिहासिक गाँधी मैदान महियामा पर चल रहे एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को भागलपुर और बेलिकित्ता के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर ने बेलिकित्ता को 14 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन भुडिया महियामा पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी व गाँधी युवा मंच के अध्यक्ष मनोज यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वही सभी विजेता एवम उपविजेता टीम को मुखिया सुलेखा देवी व मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. टॉस बेलिकित्ता ने जीता और भागलपुर को बल्लेबाजी का न्योता दिया.भागलपुर ने निर्धारित 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 122 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए बेलिकित्ता की टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के आलोक को दिया गया. आलोक ने अपने टीम के लिए 03 महत्वपूर्ण विकेट चटके. मैन ऑफ द सीरीज भागलपुर के सुमित को दिया गया.सुमित ने पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए एवम 71 रन भी बनाए. अंपायर में सुदर्शन ठाकुर एवम नवाब आलम, स्कोरर में शुभम सम्राट तथा हरिओम सिंह तथा कॉमेंट्री में धनंजय कांत झा व नौशाद अंसारी मौजूद थे.